अपने बिज़नेस को 100 गुना तक बढ़ाने की बात चाहे मुश्किल या न मुमकिन सुनाई पड़ती हो, मगर इस डिजिटल ज़माने में आप यह अपनी अंगुलियों पर भी कर सकते हैं| चाहे आप सामान का व्यापार करते हैं या फिर सुविधाओं का, यदि आप अपने बिज़नेस को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने ग्राहकों का दायरा बढ़ाने की आवश्यकता है |
मान ली जिये अभी आपके शहर में 10 लाख की आबादी है, और आप हर महीने 1 लाख का मुनाफ़ा कर लेते हैं, परन्तु आपकी अपार कोशिशों के बावजूद भी आप इस मुनाफ़े को बढ़ने में असमर्थ हैं, तो इसमें कमी आपकी सुविधाओं की नहीं, परन्तु आपके ग्राहकों के दायरे की है |
यदि आप अन्य शहरों के ग्राहकों तक पहुँच कर उन्हें अपना सामान या सुविधा बेच पाएँ तो आपका 1 लाख का मुनाफ़ा 1 करोड़ तक आसानी से जा सकता है | यह कोई कहानी नहीं बल्कि ऐमज़ॉन और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कंपनियों की सच्चाई है |
अब सवाल यह है की आप अन्य शहरों के ग्राहकों तक कैसे पहुंच सकते हैं? तो इसका जवाब है “वेबसाइट“ |
आपका दुकान का मुनीम चाहे आपसे न्यूनतम तनखा में आपको 12 घंटे का काम करके दे, मगर आपकी वेबसाइट आपका वो मुनीम बन सकती है, जो बिना पैसे दिए, आपकी बिक्री को बढ़ाती है और आपसे हमेशा ईमानदार रहती है |
यदि आपके पास एक वेबसाइट है तो आप:
1. आपकी गुडविल कई गुना तक बढ़ जाती है – आपके ग्राहक आप पर भरोसा करने लगते हैं
2. बिज़नेस के बारे में आसानी से विज्ञापन कर पाते हैं |
3. ग्राहक आपके व्यापार की जानकारी आसानी से प्राप्त कर पाते हैं
4. अपने बिज़नेस क विज्ञापन दिखा कर लोगो को आसानी से अपना ग्राहक बना पाते हैं जिसे अंग्रेजी में रीमार्केटिंग कहते हैं
5. आप अलग अलग शहरों में माल बेच पाते हैं |
पर क्या यह इतना आसान है? नहीं | तो इसमें आपकी मदद प्रॉफिट प्लग कर सकता है | हमारे एक्सपर्ट्स बहुत ही वाजबी दामों पर आपकी वेबसाइट बना कर उसे संभाल सकते हैं व आपको भी वेबसाइट चलाना व अपडेट करने की प्रक्रिया से आपको परिचित करवा सकते हैं |
तो क्या आप अपना व्यापार 100 गुना तक बढ़ाने क लिए तैयार है? नीचे दिए गए फॉर्म को भर कर हमारे एक्सपर्ट्स से फ्री में जानकारी पाएँ |